
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को मादक पदार्थ गांजे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने आज बताया कि कुन्हाड़ी थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा जब पुलिस के दल के साथ गश्त कर रहे थे तो उन्हें कुन्हाड़ी में कबीर पार्क के पास एक युवक ओम प्रकाश कोली हाथ में पॉलीथिन की थैली लेकर आते हुये दिखाई दिया, लेकिन पुलिस के गश्ती दल को देखकर वह अचानक पलट गया और वापस लौटने लगा।
श्री शेखावत ने बताया कि इस पर पुलिस को शक होने पर उसे रोककर जब उसकी पॉलिथीन की थैली की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी 4 आपराधिक मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है।