upbhokta
कार्यक्रम को संबोधित करते राज्य उपभोक्ता परामर्श केंद्र राजस्थान के चेयरमैन पंकज शर्मा ।

 कोटा | उपभोक्ता संरक्षण अभियान को सशक्त करने के लिए 6 सितंबर को देश भर में वीसीए एंड पीसीए दिवस मनाया गया | इसके तहत राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर पर विभिन्न आयोजन किए गये | राज्य स्तरीय समारोह विभिन्न प्रदेशों की राजधानी में आयोजित हुए| राजस्थान में राज्य स्तरीय समारोह प्रदेश के 150 से अधिक उपभोक्ता संगठनों की शीर्ष संस्था अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ एवं राज्य उपभोक्ता परामर्श केंद्र राजस्थान की ओर से समारोह आयोजित किये गये |
राज्य स्तरीय बीसीए एंड पीसीए कार्यक्रम कोटा में भी उपभोक्ता से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कोशिश एनजीओ तथा राज्य उपभोक्ता परामर्श केंद्र के तत्वाधान में मनाया। सीसीआई की जिलाध्यक्ष ज्योति गौड़ ने बताया कि कोटा संभाग में यह कार्यक्रम बोरखेड़ा स्थित कोशिश एनजीओ परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम में पेंशन विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ डॉ पूर्वा अग्रवाल मुख्य अतिथि थी।  राज्य उपभोक्ता परामर्श केंद्र राजस्थान के चेयरमैन पंकज शर्मा ने अध्यक्षता की तथा विशेष अतिथि स्काउट गाइड के यज्ञदत्त हाडा व सीसीआई के उपाध्यक्ष अनूप जैन थे।
कार्यक्रम में उपभोक्ता संगठनो के पदाधिकारी व युवाओ ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि  डॉ पूर्वा अग्रवाल ने युवाओं को मिलावटी सामान से बचने व वस्तु क्रय करते समय बिल लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कोशिश एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे उपभोक्ता आंदोलन की प्रशंसा की। इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती की तस्वीर पर दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी अतिथियों का संस्थान की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोशिश एनजीओ के जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने किया । सीसीआई की संयुक्त सचिव अंजना सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments