
-राष्ट्रीय हिंदु स्वाभिमान संघ
-जगमाल सिंह के नाम हो स्वास्थ्य केंद्र
कोटा। उपेक्षा के शिकार 1962 भारत चीन युद्ध के शहीद श्री जगमाल सिंह की जन्मस्थली ग्राम पंचायत बमबुलियां कलां पीपल्दा में जगमाल जी की शहादत के सम्मान में गौरव शिलालेख लगाने पर राष्ट्रीय हिंदू स्वाभीमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने प्रधान मंत्री को पत्र के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया और उनकी स्मृति में बने विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण पुनः अमर शहीद जगमाल सिंह के नाम करने की मांग दोहराई।
सिद्धार्थ शर्मा ने कहा की भारत चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए जगमाल सिंह को भारत सरकार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पट्टिका लगाकर सम्मान दिया हुआ है वहीं कोटा के अंटाघर स्थित शहीद स्मारक पर भी तीसरे नंबर पर उनका नाम अंकित है और उन्ही की स्मृति में ग्राम पंचायत बमबुलियां कलां में वर्ष 1962-63 में माध्यमिक विद्यालय की स्थापना हुई थी किंतु राजनीतिक उपेक्षा के चलते आज तक शहीद का नाम उन भवनों पर अंकित नहीं किया गया।
अब अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शिलालेख गांव पहुंचा तो ग्राम पंचायत वासियों ने हर्ष के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया एवं सरपंच अशोक मीणा ने अथक प्रयासों हेतु राष्ट्रीय हिंदु स्वाभिमान संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया। लगभग 60 वर्ष बाद मिले सम्मान से शहीद के परिजनों के चेहरे खिल उठे शहीद के भाई धीरेंद्र प्रताप सिंह भतीजे सिट्टू और रविंद्र सिंह ने नम आंखों से अपने भाई और ताऊ की स्मृति का जन्मस्थली पर स्वागत किया।