-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। पार्षद सलीना शेरी के वार्ड प्रतिनिधि सहिल शेरी के नेतृत्व में शहर में केईडीएल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया किया गया। महिला पुरूष कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर बंजारा कॉलोनी चौराहे के केडीएल केईडीएल के अधिकारी नरेश गुर्जर को बुलाकर वार्ड संबंधित बिजली की समस्याओं का ज्ञापन दिया।
प्रदर्शनकारियों ने केईडीएल के खिलाफ नारेबाजी की। केडीएल के द्वारा लगाए जा रहे घरों के बाहर मीटरों को लगाने का भी विरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहले वार्ड में बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाए उसके बाद घरों के बाहर मीटर लगाया जाए। इस पर केडीएल अधिकारी नरेश गुर्जर ने बिजली अधिकारियों को बुलाकर खुले में पड़े खुले में पड़े ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
सोनू बिरला, सलीम गोरी, श्याम शर्मा, डॉ युसुफ हनीफ खान, जब्बार खान, जुम्मा भाई, रमेश शर्मा, नरेंद्र राठौड़ आदि ने प्रदर्शन किया