कोटा में चंबल रिवर फ्रंट,सिटी पार्क का उद्घाटन 3-4 सितम्बर को, व्यवस्थाओं का जायजा लिया

whatsapp image 2023 08 26 at 20.07.30

-द ओपिनियन डेस्क-

कोटा। राजस्थान के कोटा में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के 3-4 सितम्बर को प्रस्तावित उद्घाटन की तैयारियों का शनिवार को नगर विकास न्यास के अधिकारियों के दल ने जायजा लिया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों से कोटा में चंबल रिवर, फ्रंट और सिटी पार्क का उद्घाटन प्रस्तावित है और संभावना है कि इन दो दिनों में राज्य की कैबिनेट के लगभग सभी सदस्य कोटा में उपस्थित रहेंगे और उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां प्रस्तावित है, लेकिन इसके बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के उद्घाटन से पहले यहां की सभी व्यवस्थाओं की कोटा नगर विकास न्यास के अधिकारिक कड़ाई से नजर रख रहे है।
इसी क्रम में शनिवार को न्यास के अधिकारियों के दल ने चम्बल रिवर फ्रंट के प्रत्येक घाट, स्मारकों, रोशनी,सौंदर्यकरण, स्वच्छता सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चम्बल रिवर फ्रंट पर प्रवेश एवं निकासी के लिए डिजिटल सिस्टम इंस्टॉलमेंट सहित पर्यटकों की पुख्ता सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों की मौके पर ही समीक्षा की और व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
अधिकारियों के दल ने चम्बल पावर फ्रंट के पश्चिमी छोर के जवाहर घाट, गीता घाट, शांति घाट, नंदी घाट, वैदिक घाट समेत शौर्य चौक, प्रशासनिक भवन एवं रिवर फ्रंट पर पर्यटकों के लिए की गई सुविधाओं और यहां स्थापित स्मारकों की साज-सज्जा की तैयारियों को देखा एवं पूर्वी छोर पर भी कोटा बैराज गार्डन सहित सभी घाटों का अवलोकन किया।
अधिकारिक तौर पर बताया गया कि है कि चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन के दिन बूंदी की ओर से कोटा में प्रवेश के मार्ग से लेकर के फ्रंट के प्रवेश द्वार तक सजावट के जोरदार प्रबंध किए जाएंगे ताकि ही बाहर से आने वाले इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो जाए। अधिकारियों के दल ने आज पूरे मार्ग का भी अवलोकन कर व्यवस्था देखी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments