
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटडी गोरधनपुरा इलाके में पतंगबाजी करते समय मंगलवार को दो मासूम बालक छत से गिरकर घायल हो गए। घायल बालक कृष12 वर्षीय पुत्र जगदीश तंवर निवासी गोरधनपुरा आरन नरवाल (8) पुत्र बंटी नरवल निवासी हरिजन बस्ती कोटडी कोटा को उपचार के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बालक कृष के पिता जगदीश ऑटो चालक केे दो लड़कियां और एक लड़का है। मंगलवार को छोटा बेटा कृष 1 मंजिला छत पर से पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह छत से नीचे गिर गया। घटना के बाद बालक को एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं आरव नरवल के पिता बंटी के घर वालों ने बताया कि बालक टीन पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था जो गिरकर घायल हो गया।

















