बलिदान हुए 40 जवानों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलि

vhp

पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज

रामबाबू मालव

(विहिप प्रचार प्रमुख)

कोटा। पुलवामा हमले की चैथी बरसी पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा बलिदान हुए वीर जवानों को शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
महानगर अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल ने संबोधित करते हुए कहा 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान बलिदान हो गए थे। हमें उन पर गर्व है। उनका बलिदान हमें देश को आतंक मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करता है।

vhp1
बजरंग दल सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने कहा कि 14 फरवरी को भारतीय इतिहास में काले दिन के रूप में मनाया जाता है। आज उन 40 वीर सपूतों को पूरा देश याद कर रहा है, जिनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर आया था। इस कायराना हमले को पाकिस्तान की सरपरस्ती में सांस ले रहे आतंकी संगठन जैश ए- मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया। हमले के ठीक 12 वें दिन यानी 26 फरवरी को बालाकोट पर स्ट्राइक करके अपने जांबाज़ बलिदानियों का बदला ले लिया। भारत की वायू सेना ने 26 फरवरी की रात को बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के सैकड़ों आतंकियों को ढेर कर दिया।
इस दौरान प्रांत विशेष संपर्क टोली सदस्य रामचरण लोधा,महानगर मंत्री मोहन मालव,संयोजक मुकेश शर्मा सहसंयोजक राजू सुमन,आकाश दीप आर्य, कोषाध्यक्ष संजय जैन,मिलन केंद्र प्रमुख ओम बैरवा, सह विधि संयोजक हेमंत शर्मा,दुर्गावाहिनी सह संयोजिका सोनल विजयवर्गीय,प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी, पुष्पदयाल मालव,प्रखंड मंत्री महेश सुमन, संयोजक मनीष सिंह,मनमोहन शर्मा, चेतन नेकाड़ी,दीपक सेन सहित महानगर और प्रखंडो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments