
-रामबाबू मालव-
(विहिप के प्रचार प्रमुख)
कोटा। विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर के 12 प्रखंडों के 250 दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक दो सत्रों में मानव विकास भवन, विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में हितचिंतक अभियान की रुपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गई। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवम विहिप के केंद्रीय मंत्री दिनेश उपाध्याय व विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नाथ मित्तल ने की।
बैठक में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय विशेष संपर्क प्रमुख युधिष्ठिर सिंह हाडा ने कहा कि 6 नवंबर से 20 नवंबर तक हितचिंतक (सदस्यता) अभियान देशभर मे शहरों सहित सभी गांवों में चलाया जायेगा। इसी अभियान के अंतर्गत कोटा महानगर के सभी मोहल्लों /खंडों में हित चिंतक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचकर 51000 हित चिंतक (सदस्य ) बनाये जाएंगे। जिनके माध्यम से समाज मे जन जागरण का कार्य होगा। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों, धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी घटनाओं पर अंकुश के सार्थक प्रयास हो सकेंगे। बैठक के उपरांत दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम और स्नेहभोज भी रखा गया। कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री मोहन मालव ने किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रांत सह संयोजक बजरंग दल योगेश रेनवाल, सह सामाजिक समरसता प्रमुख सुधीर ताम्बी, विभाग संयोजिका स्वीटी शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष रणछोड़ अग्रवाल, सुरेश मीणा, महानगर मंत्री दिलीप चौहान, सतीश स्वामी,, बजरंग दल संयोजक मुकेश शर्मा, सह संयोजक राजू सुमन, विरेंद्र बिष्ट, राहुल सिकरवार, प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव,विधि प्रमुख हरीश शर्मा,सह विधि प्रमुख हेमंत शर्मा, सुरक्षा प्रमुख अनिल झांझोट,मातृशक्ति संयोजिका मधुलता भास्कर, दुर्गा वाहिनी संयोजिका वृंदा शर्मा,सहित महानगर एवम सभी प्रखंडों के अध्यक्ष,मंत्री सहित सम्पूर्ण कार्यकारणी उपस्थित रही।