
-सरकार से जल्द भर्तियां शुरू करने की कर रहे मांग
कोटा। राजस्थान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार आक्रोश रैली का आयोजन हुआ और लगातार विरोध प्रर्दशन सरकार के खिलाफ जारी है।
बेरोजगार युवाओं की मांगो को पुरा करने,रिक्त पदों को भरने,तकनीकी विभागों मे भर्तियां जारी करने,पेपर लीक माफियाओं पर कार्यवाही, बजट धोषणाओ को पुरा करने सहित अन्य लेकर विरोधी प्रर्दशन जारी है राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया का कहना है कि लगातार बेरोजगार आक्रोश रैली का आयोजन हुआ और विरोध प्रर्दशन बेरोजगार युवाओं की मांगौ को लेकर जारी है।
सरकार भर्तियो की मंजूरी जल्द से जल्द दे।
12 लाख से अधिक बी.टेक, पॉलिटेक्निक,आईटीआई बेरोजगारों को भर्तियां का इंतजार तकनीकी विभागों मे है वहीं बजट धोषणाओ की भर्तियो के साथ सरकार जल्द लंम्बित भर्तियो को पुरा जल्द करे। बजट 2023 मे 1 लाख पदों पर भर्तीयां करने का ऐलान हुआ। पदों का वर्गीकरण सरकार जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करें।
तकनीकी विभागों और गैर तकनीकी विभागों मे रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का काम सरकार करें।
बेरोजगारों की मांगौ को जल्द से जल्द पुरा करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार आक्रोश रैली का आयोजन लगातार हुआ और जल्दी ही सागौद विधानसभा क्षेत्र मे बेरोजगारों की मांगो को पुरी करने के लिए बेरोजगार आक्रोश रैली का आयोजन होगा। इसे पहले बेरोजगार युवा जिला कलेक्टी पर बेरोजगार आक्रोश रैली सैकड़ों की सख्या मे निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा चुके हैं। पीपलदा विधानसभा क्षेत्र मे भी बेरोजगार युवाओं ने उपखंड क्षेत्र दिगोद और इटावा मे विरोध प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।