वाल्मीकि समाज 20 सितंबर को जयपुर में करेगा प्रदर्शन

whatsapp image 2023 09 18 at 18.47.13

-सरकार पर वाल्मिकी समाज के साथ छलावा करने का आरोप

कोटा। संपूर्ण मेहतर वाल्मीकि समाज राजस्थान के बैनर तले जयपुर में 20 सितंबर को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वाल्मीकि समाज के साथ सरकार द्वारा छलावा नीति अपनाते हुए सफाई कर्मचारी भर्ती की जा रही है, इसलिए अब करते हुए वाल्मीकि समाज आंदोलन करेगा।
मेहतर वाल्मीकि समाज राजस्थान के मजदूर नेता चंद्रभान अरविंद ने बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 की घोषणा के साथ ही मेहतर वाल्मीकि समाज का परंपरागत सफाई कार्य छीनने की साजिश के तहत आरक्षण वर्गीकरण से यह भर्ती की जा रही है। साथ ही 2012/18 की भर्ती के माननीय उच्च न्यायालय के कोर्ट केस से जीते 4500 अभ्यर्थियों को भी सरकार नियुक्ति नहीं दे रही है। नवगठित नगर पालिकाओं में पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को समायोजित नहीं किया जा रहा है। अति शोषित मेहतर वाल्मीकि समाज को मुख्य धारा में लाने हेतु सरकार 5 प्रतिशत अलग से आरक्षण देने ,समाज के उत्थान हेतु महर्षि नवल बोर्ड का गठन करने एवं संभाग मुख्यालयों पर वाल्मीकि छात्रावास का निर्माण करने, राजस्थान सरकार के अवकाश कैलेंडर में महर्षि नवल साहेब जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने सहित लगभग 8 मुख्य मांगों को लेकर 20 सितंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्किल,राजस्थान उच्च न्यायालय के पास, विधानसभा के सामने, जयपुर में सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन के दिनेश सरसिया ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान से समाज के दर्जनों संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए राजस्थान के कोने-कोने के वाल्मीकि समाज बंधुओ को 20 सितंबर को जयपुर पहुंचने का आह्वान किया है।
मेहतर वाल्मीकि समाज संपूर्ण राजस्थान के मजदूर नेता चंद्रभान अरविंद के नेतृत्व में कोटा से 19 सितंबर को रात्रि ट्रेन से सैकड़ो की संख्या में वाल्मीकि समाज बंधु जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। चंद्रभान अरविंद ने समाज बंधुओ से 20 सितंबर को होने जा रहे एकदिवसीय उपवास विशाल प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments