
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। सांगोद के सूंढ़किया में जजावरा परिवार की ओर से आयोजित संगीतमय शिवपुराण महा कथा के दौरान कथा का वाचन कर रहे पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भक्ति में ही शक्ति का स्वरूप है। जिस तरह भगवान शंकर ने पर्वत पर निवास कर भक्ति की उसी प्रकार उन्हें तीनो लोक में शक्ति का पराक्रम दिखा सके उसी तरह मनुष्य को भी जिस तरह भक्ति करते है उसी तरह उसे उसी प्रकार की शक्ति मिलती है। कथा के दौरान महिलाओ ने मंत्र मुग्ध होकर भजनों पर नृत्य किया। कार्यक्रम के आयोजक नरेन्द्र प्रकाश व हेमराज सुमन ने कथा से पूर्व शिव पुराण ग्रन्थ की पूजा अर्चना की
राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की बैठक

कोटा। राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की बैठक आज 12 फरवरी को केशोरायपाटन कृषि उपज मंडी के पास रखी गई। प्रदेश प्रचार मंत्री शीला दुबे और प्रदेश उपाध्यक्ष रुकसाना ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान एवं रचना वैष्णव प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में मीटिंग ली गई और बूंदी जिले की कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमे संभाग प्रभारी बृज मोहन राठौर, जसवंत कोर को बूंदी जिला उपाध्यक्ष, संजू राठौर तहसील अध्यक्ष के. पाटन, अनीता मीणा तहसील महामंत्री जायजा, मीना गौतम तहसील संगठन मंत्री भिया 3, संतोष सुमन तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष अरनेठा एवं बूंदी जिले से प्रदेश मंत्री के पद पर सीमा परवीन को नियुक्त किया गया। 2023 के बजट में सरकार ने जो आगनवाड़ी कर्मियो के मानदेय में 15 परसेंट वृद्धि की है इस वृद्धि से आंगनबाड़ी कर्मी संतुष्ट नहीं है इसीलिए सभी जिलों से कलेक्टर को 13 फरवरी को ज्ञापन दिया जाएगा। जो सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों के रिटायर्ड होने पर दो से तीन लाख देने की घोषणा की है उसे 1 अप्रैल 2023 से ही लागू किया जाए ताकि महिलाओं को इसका जल्द से जल्द फायदा मिले। कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने के पश्चात भी अगर राजस्थान सरकार ने हमारे मानदेय में वृद्धि नहीं की तो हम विधानसभा का घेराव करेंगे और आगामी चुनाव के लिए हम नोटा का प्रयोग करेंगे आंगनबाड़ी द्वारा लिए गए इस निर्णय में सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।

















