
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा नगर निगम दक्षिण में स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष सुमित्रा खींची की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा की गई। समिति की बैठक में कहा गया कि थडी होल्डर कचरा और गंदगी वार्डों में ही फेंक देते हैं। कई बिना लाइसेंस के भी चल रहे हैं। इसको लेकर पार्षदों देवेश तिवारी, जितेंद्र सिंह, सलीना शेरी, धीरेंद्र चौधरी, दीपक कुमार ने चर्चा करते हुए प्रस्ताव रखा कि सभी दुकानों के लाइसेंस चेक किए जाएं और जो लोग बिना लाइसेंस के दुकानें संचालित कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाए।
जो कचरा है उसका भी निस्तारण दुकानदार सही से करें इसके लिए नियम बनाए जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्तमान डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में फॉगिंग समय-समय पर वार्ड में होती रहे। इसके लिए सेक्टर वाईज फॉगिंग मशीनें दे दी जाए। जहां खाली प्लॉट पड़े हैं और उनमें पानी भरा हुआ है तो वहां पर काले तेल का छिड़काव भी किया जाए। इसके अलावा हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जब भी कोई वार्डों में कैंप लगे तो उसकी जानकारी समिति को दी जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हेल्थ कैंप में बढ़ाई जा सके।