इंजन से ट्रेक्टर ट्रॉली टकराने की सूचना पर दौड़ा रेल्वे और चिकित्सा विभाग कार्मिक

rail

— रेलवे के कार्मिकों की सजगता एवं कार्य प्रणाली जांच हेतु किया गया मॉक ड्रिल

-सावन कुमार टांक-

कोटा। कोटा मंडल के कोटा-गंगापुरसिटी खण्ड के कुशलता एवं सवाईमाधोपुर स्टेशनों के मध्य रविवार को किमी 1024/10-12 पर स्थित समपार फाटक सं. 148/ E (नॉन इंटरलॉक्ड) पर डीजल लोको सं. 12623 WDG-4(SGUJ ) के सड़क वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली सं. RJ 25 BC 3743 के साथ टकराने के कारण लोको के आगे के दो पहिये अवपथन होने एवं ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 3-5 व्यक्तियों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना गेटमैन मो. अमीन ने एस.एस./ कुशलता को दी एवं एस.एस. कुशलता ने कोटा-गंगापुरसिटी खण्ड के कर्षण पावर नियंत्रक के द्वारा मंडल नियंत्रण कक्ष कोटा को समय 12:21 बजे प्राप्त होने पर कोटा मंडल पर स्थित गंगापुरसिटी स्टेशन से दुर्घटना राहत एवं चिकित्सा गाड़ी तथा दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया। कोटा मंडल के कोटा स्टेशन पर स्थित स्वचालित (सेल्फ प्रोपेल्ड) दुर्घटना राहत एवं चिकित्सा गाड़ी तथा दुर्घटना राहत गाड़ी को भी तत्परता से रवाना किया गया। वरि मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा उक्त घटना को समय 13:18 बजे मॉक ड्रिल घोषित किया गया एवं रेलवे के कार्मिकों की सजगता एवं कार्य प्रणाली तथा आपदा राहत उपकरणों की कार्यशीलता को परखा गया।
जिसमें रेलवे के संरक्षा विभाग, परिचालन विभाग, संकेत एवं दूर संचार विभाग यौन्त्रिक विभाग, कर्षण वितरण विभाग, अभियान्त्रिकी विभाग, वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा विभाग एवं कार्मिक विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।इस आयोजन का क्रियान्वयन मंडल रेल प्रबन्धक, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (टी.एण्ड.आई) की देख-रेख में किया गया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments