
-समाज का स्नेह मिलन में युवाओं को धर्म समाज से जुड़ने का आव्हान
कोटा। समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था का स्नेह मिलन रविवार को आशाधर भवन खड़े गणेश जी पर मनाया गया जिसमें विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। संस्था के अध्यक्ष सुरेश हरसोरा ने बताया कि भव्यता से मनाने के लिए स्टीकर एवं बेच का विमोचन किया। रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्तदान एकत्र किया गया। । नगर इकाई के अध्यक्ष शिखर सेठिया ने बताया कि वरिष्ठजन सम्मान समारोह में 110 लोगों का सम्मान किया गया। प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र ताथेड़िया ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता ने केंद्रीय कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष एनके जैन ने नगरीय कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। विमल जैन नांता ने कहा कि समाज की एकता के लिए आगामी महावीर जयंती समस्त जैन समाज एक साथ मनाए ऐसे प्रयास चल रहे है। उन्होंने युवा वर्ग से धर्म व समाज के कार्यों से जुड़ने का आव्हान किया। प्रांतीय समिति के अध्यक्ष सुरेश हरसोरा ने अपने स्वगत भाषण में में कहा कि आशा व विश्वास से समाज में एकता बनाऐ रखेंगे। समिति इस दिशा में काम करने का मानस रखती है।
वरिष्ठजन सम्मान समिति के त्रिलोक जैन डुगरवाल ने बताया कि समाज के वरिष्ठजनों को पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रांतीय व नगर कार्यकारिणी के सदस्यगणों ने उत्साह से भाग लिया।
ंअनिल ठौरा ने बताया कि बघेरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनके जैन विशेष रूप से शामिल हुए।। कार्यक्रम के आयोजन के लिए समाज के 25 लोग नरेश सुरलाया,प्रकाश बरमुण्डा,पवन सुरलाया, केएल जैन,चेतन सरवाडिया,अखिलेश खटोड़,सौभाग मल जैन,लोकेश विशेष रूप से उपस्थित रहे।