कोटा मंड़ल में इंटरलॉकिंग-नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो से रेल यातायात प्रभावित होगा

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में इंटरलॉकिंग-नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो के कारण कुछ यात्री गाड़ियों को निरस्त करना पड़ा है जबकि कुछ यात्री गाड़ियां अस्थाई रूप से निरस्त की गई है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रूठियाई-कोटा सेक्शन लाइन के दोहरीकरण के लिये कोटा मंडल के सालपुरा,केसोली एवं छबड़ा गुगोर स्टेशन पर 9 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक प्री नान-इंटरलॉकिंग तथा इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है जिससे कुछ यात्री गाड़ियां प्रभावित रहेगी। गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 11603-11604 कोटा-बीना-कोटा मेमो का 9 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक अटरू स्टेशन तक शार्ट टर्मीनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन रहेगा यानि उक्त मेमो अटरू-बीना-अटरू के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 14813-14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में वर्तमान कोटा-रुठियाई-बीना-भोपाल मार्ग की जगह कोटा–नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल मार्ग होकर 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्तमान मार्ग रूठियाई-कोटा की जगह रूठियाई –मक्सी -नागदा-कोटा मार्ग होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्त्तमान मार्ग कोटा – रूठियाई की जगह कोटा-नागदा-मक्सी- रूठियाई मार्ग होकर जाएगी।आधिकारिक सूत्रों ने इसके लिये यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है लेकिन कहा कि विकास के लिये यह कार्य किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में सभी संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को असुविधा ना हो। यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि वे ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों,रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।

महिला यात्रियों के लिये वेंडिंग मशीने लगेंगी

कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने महिलाओं के पर्सनल हाइजीन और कोविड-19 की खरीद के लिए कुछ स्टेशनों पर वेंड़िग मशीन लगाने का निर्णय किया है। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक आउट ऑफ होम, स्टेशन को-ब्रांडिंग, पार्किंग लॉट, पार्सल लीजिंग, स्टेशन पर रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क (आरडीएन), मोबाईल एसेट्स, एटीएम, पे एंड यूज टॉयलेट एवं अन्य नॉन फेयर रेवन्यू (एनएफआर) के लिए ई–ऑक्शन आमंत्रित किये गये है।
इसी क्रम में वर्तमान में कोटा मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर,रामगंज मंडी एवं भरतपुर स्टेशनों पर महिला यात्रिओं के पर्सनल हाईजीन (सेनेटरी पेड) एवं कोविड सम्बन्धी उत्पाद के लिए वेंडिंग मशीन लगाने के लिए ई-नीलामी के माध्यम से तीन वर्ष का ठेका आवंटित किया गया है जिससे अधिक संख्या में महिला यात्रिओं को समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही साथ रेलवे को प्रति वर्ष 1.60 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments