कोटा मण्डल के स्टेशनों पर की जा रही है नियमित साफ-सफाई

कोटा। मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है।
डीआरएम श्री मनीष तिवारी के निर्देशन में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ उद्घोषणा द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर में धूम्रपान एवं गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। लापरवाह यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक / जन सम्पर्क अधिकारी कोटा  रोहित मालवीय नें यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें। स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों में रेल प्रशासन का सहयोग करें।
कोटा मण्डल रेल प्रशासन संरक्षित, सुरक्षित एवं सुगम ट्रेन परिचालन के साथ ही अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुंदर एवं सुखद अनुभूतिपरक वातावरण मुहैया कराने के प्रति कृत संकल्प है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments