कोटा होकर जाने वाली कई गाड़ियों के समय में प्रारम्भिक स्टेशन से बदलाव

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मण्डल के अंकलेश्वर-भरूच स्टेशनों के बीच ओएचई ब्रेक डाउन के कारण कोटा होकर जाने वाली पांच गाड़ियों को प्रारम्भिक स्टेशन से रवानगी समय में बदलाव किया गया है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस जिसका निर्धारित समय भावनगर से प्रस्थान समय शाम 5:45 बजे का है, यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से आज दोपहर 3:45 घंटा रिशेडयूल होकर प्रारम्भिक स्टेशन से समय रात 9:30 बजे चलेगी ।
गाड़ी संख्या 12953 मुम्बई सेन्ट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस जिसका निर्धारित समय मुम्बई सेन्ट्रल से प्रस्थान समय शाम 5:10 बजे का है यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से एक नवम्बर को 1:55 घंटा रिशेडयूल होकर प्रारम्भिक स्टेशन से समय शाम 7:05 बजे चलेगी ।
गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेन्ट्रल -जयपुर सुपरफास्ट जिसका निर्धारित समय मुम्बई सेन्ट्रल से प्रस्थान समय शाम 7:05 बजे का है यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से एक नवम्बर को 2:40 घंटा रिशेडयूल होकर प्रारम्भिक स्टेशन से समय रात 9:45 बजे चलेगी ।
गाड़ी संख्या 22934 जयपुर-बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट जिसका निर्धारित समय जयपुर से एक नवम्बर को प्रस्थान समय दोपहर 1:10 बजे का है यह गाड़ी लिंक रेक के अभाव में रिशेडयूल होकर प्रारम्भिक स्टेशन से समय रात 09:10 बजे चलेगी ।
गाड़ी संख्या 12956 जयपुर- मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट जिसका निर्धारित समय जयपुर से एक नवम्बर को प्रस्थान समय दोपहर 2 बजे का है यह गाड़ी लिंक रेक के अभाव में रिशेडयूल होकर प्रारम्भिक स्टेशन से समय रात 10 बजे चलेगी ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। गाडियों के निर्धारित समय में परिवर्तन हो सकता है। यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों,139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।

यात्री का ट्रेन में छूटा बैग वापस दिलाया

rail
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कर्मचारिसों ने रेल यात्री के छूटे सामान को दिला कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। पश्चिमी-मध्य।रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज गाड़ी संख्या 09462 पटना से नडियाद स्पेशल ट्रेन से स्लीपर के एस-1 कोच के सीट संख्या 35 में शुभम नाम का यात्री पटना से कोटा की यात्रा के दौरान ट्रेन में अपना बैग भूल गया जिसमे उसके आवश्यक दस्तावेज थे।
सूत्रों ने बताया कि कोटा रेल प्रशासन ने जीआरपी रतलाम एवं गाड़ी सं 12471 के ट्रेन मैनेजर ओपी स्वामी के माध्यम से तत्परता दिखाते हुए रतलाम से बैग वापस कोटा मंगवाकर कोटा स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) प्रेम राज वर्मा के माध्यम से यात्री को सुपुर्द किया।यात्री ने रेलवे की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और इस कार्य के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments