कोटा होकर जाने वाली तीन जोड़ी स्पेशल गाडियों के फेरे बढ़ाए

-सावन कुमार टांक-

कोटा । रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं बयाना होकर जाने वाली तीन जोड़ी गाड़ियों के दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ।
1. कानपुर सेन्ट्रल- अहमदाबाद- कानपुर सेन्ट्रल के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01905 कानपुर सेन्ट्रल से अहमदाबाद प्रत्येक सोमवार 1 अप्रैल से 26 जून तक एवं गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद से कानपुर सेन्ट्रल प्रत्येक मंगलवार 4 अप्रैल से 27 जून तक तक दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे बढाए गये है ।

2. आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04165 आगरा कैंट से अहमदाबाद प्रत्येक बुधवार 5 अप्रैल से 28 जून तक एवं गाड़ी संख्या 04166 अहमदाबाद से आगरा कैंट प्रत्येक गुरूवार 6 अप्रैल से 29 जून तक दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे बढाए गये है ।

3.आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04167 आगरा कैंट से अहमदाबाद प्रत्येक रविवार 2 अप्रैल से 25 जून तक एवं गाड़ी संख्या 04168 अहमदाबाद से आगरा कैंट प्रत्येक सोमवार 3 अप्रैल से 26 जून तक दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे बढाए गये है ।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए किया गया है । इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है । यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments