
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने अब तक वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से अगस्त माह तपक गाड़ियों में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट,अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल दो लाख 31 हजार 57 मामलों से 15 करोड़ 60 लाख 68 हजार 9 सौ 95 रुपये अर्जित किये जो गत वित्तीय वर्ष से लगभग 76.84 प्रतिशत अधिक है।
कोटा मंड़ल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इसमे बिना टिकट के दो लाख 10 हजार 760 मामले है जबकि इस वर्ष केवल अगस्त माह में कुल ऐसे मामले 31 हजार 150 पाए गये जिससे रेलवे को कुल एक करोड़ 96 लाख 52 हजार 438 रूपये की आय आर्जित हुई । इसके लिये श्री मालवीय ने इसके लिये कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों कार्य की सराहना की। श्री मालवीय ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें । प्लेटफॉर्म टिकट यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अपने सामान को उचित रूप से बुक कराएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

















