रेलवे के’स्वच्छ ड्रेन’ दिवस पर जल निकासी के लिये नालियों की विशेष सफाई

rail drenej

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कोटा रेल मण्डल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में कोटा मंडल पर 16 सितंबर से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 26 सितंबर को ‘स्वच्छ ड्रेन दिवस’ पर मण्डल के सभी स्टेशनों, रेलवे ट्रैक के किनारे, रेल परिसरों, रेलवे कालोनियों एवं अन्य स्थानों पर नालियों की गहन सफाई कर जल निकासी को सुगम बनाया गया।
कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि मेडिकल टीम ने रेलवे कालोनियों में नालियों की सफाई के दौरान कालोनीवासियों से अपील की गई कि वह कूड़ा-कचरा नालियों में फेंककर उसे जाम न करें। कूड़े कचरे को उचित स्थान पर ही डिस्पोज़ करें। नालियों में कचरा डालने से पानी की निकासी नही हो पाती है और नाली में कचरा सड़ने से कालोनी का वातावरण प्रदूषित होता है, जो बीमारी का कारण भी बनता है। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
श्री मालवीय ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत कोटा, सवाई माधोपुर,भरतपुर, श्रीमहावीर जी, बयाना, बून्दी एवं मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर एवं कालोनियों सुगम जल निकासी के लिए नालियों की विशेष सफाई कराई गई एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए रेल प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments