
पटना। बिहार के बेतिया में मझौलिया स्टेशन के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की पांच बोगियां इंजन से अलग हो गईं। यह घटना मुजफ्फरपुर.नरकटियागंज रेलवे सेक्शन में हुई और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन रेल फाटक के समीप खड़ी रही। मामले को लेकर यात्रियों ने हंगामा भी किया। बताया जाता है कि बोगियों को कनेक्ट करने के लिए लगाए गए कपलिंग के अचानक टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ।
पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बोगियों को बिहार के रक्सौल जिले से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन से जोड़ा। किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ईंजन और चार बोगी लेकर चली गई, शेष बोगियां बगैर ईंजन के रेल पटरी पर दौड़ने लगी। हालांकि, चार बोगी को लेकर ईंजन अभी 100 मीटर आगे बढ़ी थी कि चालक को इसकी जानकारी लग गई। चालक ने आपातकाल ब्रेक लगा कर ईंजन समेत चार बोगियों को रोका। उसके बाद फिर से सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।