
कोटा। आज 3 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार आयोग शाखा, कोटा की ओर से रेलवे स्टेशन कोटा पर अचानक बीमार व घायल रेल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुँचाने के लिए उनके सहयोग के लिये आधुनिक स्ट्रेचर को स्टेशन निदेशक एनके मीणा एवं स्टेशन प्रबंधक जसवंतसिंह बतरा को भेंट की गई।
इस असवर पर अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार आयोग शाखा कोटा की ओर से जिला अध्यक्ष कीर्ति टंडन, उपाध्यक्ष कविता मीना तथा सदस्य जया,संध्या, प्रिया,विदिशा उपस्थित रही।
इस कार्य के लिए कोटा मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने आयोग के सभी महिला सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस संबंध में कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्ट्रेचर, व्हील चेयर, मानक स्तर के वाटरकूलर ओर पर्यावरण संरक्षण के पौधारोपण को सहर्ष स्वीकार किया जाता है।