एक चिंगारी शोला बनी, कौन इसको हवा दे गया।

akhileshku
फोटो अखिलेश कुमार

-चांद शेरी-

chand sheri
चांद शेरी

वो वफा का सिला दे गया,
जाते-जाते दगा दे गया।

मिटता-मिटता वो नक्शे कदम,
मंज़िलों का पता दे गया।

एक चिंगारी शोला बनी,
कौन इसको हवा दे गया।

शहर के लोग ख़ामोश हैं,
बद- ख़बर कौन क्या दे गया।

देवता आज का वो हमें,
इक नया हादसा दे गया।

बेकफ़न लाश पर सरफिरा,
आँसुओं की रिदा दे गया।

‘शेरी’ जीने की देकर दुआ,
वो हमें बद्दुआ दे गया ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Neelam
Neelam
2 years ago

वाह ????????