-पी के आहूजा-
(समाजसेवी एवं एक्टीविस्ट)
कोटा। समाज सेवी और कांग्रेस नेता अमित धारीवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में 26 दिसंबर को नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 25 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर पार्षद फैजल बैग के कार्यालय के बाहर संजय नगर गली नंबर 9, मुक्ति मार्ग रोड में लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर का समय सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। पार्षद फैजल बैग ने सभी युवा साथियों से रक्तदान कार्यक्रम को सपफल बनाने की अपील की है।
वार्ड पार्षद फैजल बैग ने बताया कि अमित धारीवाल के पिछले जन्मदिन के मौके पर 103 यूनिट रक्तदान हुआ था। इस बार रक्तदान का लक्ष्य 250 से 300 यूनिट रखा गया है ओर इसी के अनुरुप तैयारी की गई है।