खिल उठी गिरीमल्लिका

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)
इन दिनों चंबल घाटी इंद्र जौ के वृक्ष फूलो से लदे हुए हैं। मधुमक्खियां इसके फूलों का रस लेकर औषधीय मधु निर्माण में व्यस्त हैं।

whatsapp image 2023 04 14 at 10.28.54
फोटो अखिलेश कुमार

गिरीमल्लिका, कुटज, कलिंग, वत्सक,इंद्रयव, भर्द्यव के नाम से पहचाने जाना वाला यह पादप आयुर्वेद में उत्तम ओषधीय वृक्ष माना गया गया है।

whatsapp image 2023 04 14 at 10.28.56
फोटो अखिलेश कुमार

इसकी फलियों से निकलने वाले बीज जौ के जैसे दिखाई देते हैं और इसे इंद्र-जौ कहा जाता है जो मधुमेह की उत्तम औषधि है।

whatsapp image 2023 04 14 at 10.28.55 (1)
फोटो अखिलेश कुमार

इस वृक्ष के विभिन्न भागों का उपयोग पीलिया, दस्त, पथरी, पाइल्स, घाव भरने, स्किन एलर्जी, खुजली तथा सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments