पानी की कल-कल

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)
बारिश का मौसम शुरू होते ही नदी,नाले,ताल तलैया वर्षा जल से सरोबार हो जाते हैं। मनुष्य के लिए पानी सबसे प्रमुख द्रव है। जल न केवल प्राणदायी है, बल्कि अपनी शीतलता और कल-कल ध्वनि से तन-मन को ऊर्जावान बना देता है। इस दौरान बहने वाले जल की कल-कल की ध्वनि मन को सुकून पहंुचाती है क्योंकि जल है तो ही जीवन है। राजस्थान में हाडोती ऐसा क्षेत्र है जो रेगिस्तान की छवि से बिल्कुल अलग हरा भरा है। अच्छी बारिश और नदियों की वजह से यह क्षेत्र काफी उपजाऊ है। दायीं और बांयी मुख्य नहर के बावजूद सिंचाई के लिए बारिश का अपना महत्व है।

.0
फोटो अखिलेश कुमार
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments