
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में इस बार जहां सर्दी का नया रिकॉर्ड बन गया है वहीं शीत लहर से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया।

कोटा में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज के साथ पिछले 2 साल में कोटा की जनवरी माह में सबसे सर्द रात के दौरान ओस की बूंदे भी जम गईं। फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ओस की बंूदों के फूल पत्तियों पर जमने के खूबसूरत फोटो अपने कैमरे में कैद किए हैं।

Advertisement