
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा में इन दिनों रिवर पफ्रंट का काम जोर शोर से जारी है। स्मार्ट सिटी के अधिकांश काम पूरे होने के बाद अब रिवर फ्रंट का ही निर्माण बाकी हैं यह अंतिम दौर में चल रहा है। रिवर फ्रंट को कोटा के पर्यटन के नजरिए से अति महत्वपूर्ण बताया जा रहा है और इसकी तुलना साबरमति रिवर फ्रंट से की जा रही है। रिवर फ्रंट के काम के दौरान धूल धक्कड भी है लेकिन इसके बीच भी फोटो जर्नलिस्ट ने खूबसूरती को तलाश लिया। उन्होंने रिवरफ्रंट की साइट पर उगते सूरज को बखूबी अपने कैमरे में कैद किया है। मानो यह संदेश देने का प्रयास किया कि आप कितनी भी बडी इमारतें बना लो लेकिन प्रकृति की अनमोल देन सूरज को नहीं ढक सकते। उसका काम रौशनी बिखेरना है और वह अपने काम को अंजाम देने के लिए तय समय पर बादलों की ओट से बाहर आएगा।
बहुत मनमोहक फोटोग्राफी।हमारी सनातन धर्म व संस्कृति में सूर्य और चंद्र ही ऐसे देवता हैं जो हमको साक्षात दर्शन देते हैं।