
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर को बारां जिला प्रशासन ने सोमवार को बारां में प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बारां जिला प्रशासन के प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार के बाद श्री भरत सिंह ने प्रदर्शन को निरस्त करने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि बारां जिले में खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में शामिल करने सहित जिले भर में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ श्री भरत सिंह ने सोमवार को बारां जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने की घोषणा की थी लेकिन प्रशासन के अंतिम समय पर इस प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार करने के बाद इसे रद्द करना पड़ा है। श्री भरत सिंह ने बताया कि उन्हें आज रात 8 बजे जिला प्रशासन की ओर से यह सूचना दी गई कि प्रशासन ने सोमवार को उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है।
प्रशासन की इस सूचना के बाद किसी विवाद की आशंका से बचने के लिए श्री भरत सिंह ने प्रस्तावित प्रदर्शन को फिलहाल निरस्त कर दिया है।
श्री भरत सिंह ने आज देर रात्रि को अपने सभी कार्यकर्ताओं को भेजे गए एक संदेश में यह प्रदर्शन निरस्त किए जाने की सूचना देते हुए कार्यकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। बारां जिले के अंता क्षेत्र के खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में शामिल करने सहित इस गांव में व्यापक पैमाने पर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ
सोमवार को बारां जिला मुख्यालय पर एक जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने की घोषणा की थी और इसके लिए वह पिछले एक पखवाड़े से ही लगातार व्यापक जनसंपर्क करके प्रदर्शन को सफल करने की तैयारियां कर रहे थे लेकिन ऐन वक्त पर प्रशासन के प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण श्री भरत सिंह को अपना यह प्रदर्शन निरस्त करना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पहले कोटा संभाग के दौरे पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
ने कोटा में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का लोकार्पण कर बारां में खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के परिवार की ओर से संचालित एक ट्रस्ट के कार्यक्रम में भाग लेकर बारां से सड़क मार्ग से कोटा पहुंचकर रात्रि विश्राम कोटा में ही करने का कार्यक्रम निर्धारित किया था लेकिन इसी बीच श्री भरत सिंह ने कालीसिंध नदी के किनारे खान के झोपड़िया गांव के बाहर वापसी में लौटते समय श्री गहलोत के स्वागत का एक कार्यक्रम रख लिया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों के उमड़ने की संभावना थी लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने सड़क मार्ग से बारां से लौटने का अपना यह प्रस्तावित कार्यक्रम ही अचानक रद्द कर दिया और रात्रि विश्राम बारां में ही कर वे अगले दिन सुबह हेलीकॉप्टर से सीधे जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।
उस समय भी श्री भरत सिंह को खान की झोपड़िया गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत के स्वागत के इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था।अब दूसरी बार खान की झोपड़िया गांव में अवैध खनन के मसले पर प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण एवं समय पर श्री भरत सिंह को बारां में अपना पूर्व निर्धारित प्रदर्शन का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है।

















