
-एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में एसआरटी ए बनाम एमबीसीए कोटा के मध्य खेले गए मुकाबले में एसआरटी ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरटी टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज शान राज के अलावा कोई भी विकेट पर खड़े होकर बल्लेबाजी नहीं कर सका और लगातार विकेट गिरने के कारण टीम निर्धारित 35 ओवर में 118 रन ही बना सकी। बल्लेबाज शान राज ने नाबाद 70 रन बनाए तथा स्वरित दास ने 11 रन का योगदान किया। इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। एमबीसीए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुशाल ने तीन विकेट, सूर्यांश भारद्वाज शिवांश ने दो-दो विकेट, मितुल जैन और लक्ष मीणा ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमबीसीए टीम की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। 80 रन पर 8 विकेट के पश्चात अबू उमर अली और यथार्थ ने 40 रनों की नाबाद साझेदारी करके मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवांश ने 40 रन तथा यथार्थ ने 22 और अबु उमर अली ने 14 रन नाबाद बनाए। एसआरटी ए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए माहिरा खान ने तीन विकेट, अरशद हुसैन ने दो विकेट तथा प्रणय ने एक विकेट लिया।
मैच के पश्चात एमबीसीए टीम के शिवांश को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी दिलीप चावला, दयाल सिंह राठौर, एमबीसीए कोटा के हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, प्रशांत त्यागी, नमन जांगिड़, त्रिलोक रहे तथा आयोजन समिति से संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।