-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। रायल चेलेन्जर टीम आसफ़िया प्रीमियर लीग विजेता बनी। प्रेस सेक्रेट्री आज़ाद शेरवानी ने बताया कि आसफ़िया प्रीमियर लीग मैच रायल चेलेंजर और के बी सी सी टीम के बीच गवर्नमेंट आर्ट्स कालेज ग्राउण्ड में हुआ। रायल चेलेन्जर ने बेटिंग का टॉस जीतते हुए के बी सी सी के सामने 245 रन का लक्ष्य रखा। केबीसीसी ने लक्ष्य का पीछा किया मगर मात्र 87 रन ही बना पाये।
रायल चेलेंजर के केप्टन मोहम्मद रज़ा ने शतकीय पारी खेलते हुए 109 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई। मुख्य अतिथि थर्मल के रिटायर्ड चीफ़ इंजीनियर मो. मोहसिन के द्वारा विजेता टीम रायल चेलेंजर को टॉफी दी। रनर अप टीम केबीसीसी को सोसायटी के सदर अब्दुल रहमान कुरेशी सेक्रेट्री असीम अहसान शेरवानी और अन्य पदाधिकारियों द्वारा टॉफी दी गई।
मेन आफॅ द मेच मो. रज़ा, मेन आफॅ सीरीज साकिब हुसेन, बेस्ट बॉलर अरमान अली, स्टाइलिश बेस्ट मेनअमन (अटटू) और अनुशासित टीम के तौर पर इलेवन स्टार टीम को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के अहसान अली, अब्दुल हनीफ़, अब्दुल रहमान कुरेशी, असीम अहसान शेरवानी, मो. रहीम पठान, आज़ाद शेरवानी, नासिर सुल्तान, सरफ़राज़ हुसैन, कामरान अली, इसरार शेरवानी, इरशाद शेरवानी, मो. आसिफ़, शहाबुद्दीन इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे
रायल चेलेंजर के मो. रज़ा, मज़हर अहमद, रज़ाउद्दीन, शोयेब हुसैन, साकिब हुसैन, अल्फ़ेज उद्दीन, आरिश बेग , इस्माईल शेरवानी, मिर्ज़ा नबील बेग, शाहरुख खान, फ़रहान और सोहेल ने अच्छा प्रदर्शन करके टॉफी अपने नाम की।।
रायल चेलेंजर टीम आसफ़िया प्रीमियर लीग की विजेता
Advertisement