
कोटा.मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा के तत्वाधान में बंसल पब्लिक स्कूल कोटा में मानसून कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए जिसमे पहले मैच में एमबीसीए व्हाइट ने एमबीसीए ग्रीन को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन टीम ने अभ्युदय के 45 रनों की सहायता से 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए तथा व्हाइट टीम की ओर से हविश मालव ने 2 विकेट, दिविक, कुशल, दिवित ने एक एक विकेट लिया। जवाब में व्हाइट टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्षिका ने 44 रन बनाए जबकि आनंद राज, अनंत ने एक एक विकेट लिया। इस मैच में हविश मालव मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में एमबीसीए ब्लू ने एमबीसीए रेड को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड टीम ने अंशिका के 13 रन और ध्रुव के 10 रनों की सहायता से 9 विकेट खोकर 79 रन बनाए तथा ब्लू टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए व्योम अग्रवाल ने तीन विकेट, युवान पटेल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव ने 32 रन और मोहित ने 12 रन बनाए तथा गेंदबाजी करते हुए आराध्य ने एक विकेट लिया। इस मैच में व्योम अग्रवाल मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में एमबीसीए ग्रीन ने एमबीसीए सेंट जॉन्स को 15 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन टीम ने अनंत के 52 रन और अभ्युदय के 23 रनों की सहायता से 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए तथा सेंट जॉन्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए तुषार ने दो विकेट लिए। बारिश के कारण सेंट जॉन्स टीम को तीन ओवर में 27 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसमें टीम 11 रन ही बना सकी। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अनंत रहे।
मैचों के दौरान एमबीसीए हेड कोच अभिमन्यु शर्मा, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, शाकिब व हरीश साथे सहित खिलाडी मौजूद रहे।