शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खडगे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भरे नामांकन

-आनंद शर्मा और मनीष तिवारी बने खडगे के प्रस्तावक -गहलोत और दिग्विजय सिंह होड से हटे

shashi tharoor
नामांकन दाखिल करने से पहले शशि थरूर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए। फोटोः शशि थरूर के फेसबुक पेज से साभार

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार 30 सितंबर, को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस बीच झारखंड कांग्रेस नेता केएन् त्रिपाठी ने पार्टी के सर्वाेच्च पद के लिए अपना नामांकन भी दाखिल किया। उन्होंने कहा कि मैं एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं। देश देख रहा है कि एक किसान का बेटा एआईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकता है।

mallikarjun kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे

थरूर ने कहा कि “मैंने पहले ही 10 प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ पांच नामांकन फॉर्म जमा कर दिए हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले थरूर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट गए।
आनंद शर्मा, चव्हाण और दिग्विजय सिंह के खड़गे के नामांकन में हस्ताक्षर के बारे में थरूर ने कहा कि यदि प्रतिनिधि यथास्थिति चाहते हैं, तो उन्हें श्री खड़गे को वोट देना चाहिए और यदि वे सुधारों के लिए वोट करना चाहते हैं, तो उन्हें मुझे वोट देना चाहिए। थरूर ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिए गए तटस्थता के आश्वासन पर चलेंगे।
कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह भी चुनाव मैदान में हैं। खड़गे ने अशोक गहलोत, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण सहित अन्य की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। आनंद शर्मा और चव्हाण जी-23 के सदस्य हैं जिन्होंने आंतरिक सुधारों के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। थरूर 2020 में लिखे गए इस पत्र के हस्ताक्षरकर्ता भी थे। खड़गे के प्रस्तावकों में मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण और आनंद शर्मा जैसे जी-23 नेता शामिल हैं। अन्य प्रस्तावक वरिष्ठ नेताओं में ए के एंटनी, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, अजय माकन और सलमान खुर्शीद शामिल हैं।

नामांकन दाखिल करने के बाद खड़गे ने कहा मैं कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में मेरा समर्थन करने के लिए सभी राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस नेता ने कहा, मैं सभी प्रतिनिधियों से कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में मुझे वोट देने की अपील करता हूं। श्री खड़गे ने कहा, मैं बड़े बदलाव के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। इससे पहले दिग्विजय सिंह और अशोक गहलोत दोनों ने कहा था कि वे अध्यक्ष पद की होड में नहीं हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज सुबह खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं उनका प्रस्तावक रहूंगा। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा ने भी कहा मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का स्वागत करता हूं और मुझे विश्वास है कि वह निर्वाचित होंगे। वर्षों से उन्होंने संसद में लोगों की आवाज उठाई है। मैंने उनके नामांकन पत्रों पर प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments