
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हाडोती में प्रवेश को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के रूट ,कॉर्नर सभा एवं ठहराव स्थल का जायज़ा लिया। उन्होंने यात्रा को लेकर रायशुमारी कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लोगों में भारी उत्साह है। राजस्थान में विशेष उत्साह है। कोटा में युवाओं से संवाद का कार्यक्रम भी रह सकता है।
उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम एआईसीसी फाइनल करती है। कोटा शिक्षा नगरी है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी चाहेगी कि टॉपर स्टूडेंट से राहुल गांधी बात करें। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर दिवाली जैसा माहौल है। ऐसी यात्रा पहले कभी नहीं हुई। या तो देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने यात्रा की थी। या राहुल गांधी देश में भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, 36 कौम के लोग को लेकर यात्रा कर रहे हैं। जनता के मुद्दे को केंद्र सरकार सुनवाई करें, उनका समाधान करें। डोटासरा ने कहा कि कोटा पर्यटन के लिहाज से सुंदर बन गया है। काफी डेवलपमेंट हुआ है। लोग विदेशों में पैसा खर्च करके देखने को जाते हैं। राजस्थान व हिंदुस्तान के लोगों को एक बार कोटा आकर जरूर देखना चाहिए। पिछले 4 सालों में जो डेवलपमेंट हुआ है वह बहुत अद्भुत है। सही मायने में स्मार्ट सिटी तो मोदी जी एक भी नहीं बना पाए, लेकिन यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बना दी है। वहीं भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां,को देखने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन रफीक खान, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपाध्यक्ष पंकज मेहता कांग्रेस नेता अमित धारीवाल जिला अध्यक्ष रविंद त्यागी, महापौर राजीव भारती, मंजू मेहरा डॉ जफर मोहम्मद,शिवकांत नन्दवाना, युवा नेता शाम सिंह जादोन्न, सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्य करता मौजूद थे।

















