अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (100) को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद अहमदाबाद के यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने एक बयान में कहा कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। हीरा बा का हाल जानने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई सोमा भाई मोदी पहुंचे। इसके अलावा अमृतभाई मोदी और पंकज मोदी भी मौके पर पहुंचे। तीर्थ यात्रा पर निकले पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें चोट लगी थी। इसके अलावा उनके बेटे और बहू भी गंभीर रूप से घायल हुए थे।
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने गुजरात जाते रहे हैं। वह अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी कुछ वक्त के लिए मां को दिल्ली भी लाए थे और पीएम आवास में अपने साथ ही उन्हें रखा था।
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
Advertisement