
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज कोटा की आज की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी गई है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री को बारां में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम को कोटा आना था लेकिन अब यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
अपने कोटा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के अलावा कोटा शहर में हुए उन विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन करने के लिए भी जाना प्रस्तावित था जिनका लोकार्पण पिछले दिनों उन्होंने जयपुर में आयोजित एक समारोह में किया था।
श्री गहलोत का रात्रि विश्राम कोटा में करने के बाद गुरुवार को हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करना था, लेकिन अब वह रात्रि विश्राम बारां में ही करेंगे और वही से हेलीकॉप्टर से कल जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया आदि मुख्यमंत्री के साथ अभी बारां में ही है।

















