-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
समाज में श्रमिकों के योगदान को मान्यता देने के लिए 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद दुनिया भर के मजदूरों में अधिकारों के बारे में जागरुकता बढाना है। बावजूद इसके श्रमिकों की हालत में कोई खास सुधार नहीं दिखाई दे रहा। आज भी वे तय घंटों से अधिक काम करते हैं और मजदूरी भी मालिक या ठेकेदार पर निर्भर है। अखिर श्रमिकों के लिए मई दिवस कब सार्थक होगा यह सवाल बना हुआ है।
Advertisement

















