हाडोती की धरा पर सचिन पायलट का ऐतिहासिक स्वागत

आई लव यू सचिन पायलट के नारों से गूंजा कोटा शहर

sachin....

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

dushayant singh gehlot
दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा। पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट सोमवार को जयपुर से ट्रेन से पहुंचे। कोटा स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया। कोटा में सचिन पायलट का स्वागत शक्ति प्रदर्शन के तौर पर रहा। हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से स्वागत किया। पायलट झालावाड़ में यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिकरत करने के लिए कोटा आए थे। इसके बाद वह जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

sachin.
सचिन पायलट का स्वागत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से रैली के रूप में स्टेशन पहुंचें। यहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक साथ सचिन पायलट का स्वागत किया। कांग्रेस की देहात अध्यक्ष सरोज मीणा की अगुवाई में स्वागत किया गया। पीसीसी सदस्य राखी गौतम के नेतृत्व में कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता कॉमर्स कॉलेज चौराहे पर एकत्रित हुए यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वाहन रैली के रूप में स्टेशन पहुंचें। पशुधन विकास बोर्ड के राज्य स्तरीय सदस्य कुंदन यादव की अगुवाई में कार्यकर्ता मोदी कॉलेज रोड पर एकत्रित हुए यहां से रैली के रूप में स्टेशन पहुंचे। पूर्व पीसीसी सचिव रामकुमार दाधीच, पूर्व पीसीसी सदस्य क्रांति तिवारी, अल्पसंख्यक विकास के प्रदेश चेयरमैन आबिद कागजी, पूर्व प्रधान मन्नालाल गुर्जर, आदि के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

sachin..

लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी किया स्वागत

लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डु के नेतृत्व में लाडपुरा विधानसभा के कार्यकर्ताओ ने जेडीबी कॉलेज के सामने सचिन पायलट का स्वागत किया। इसके बाद केबलनगर, कसार, मण्डाना में भी सचिन पायलट का स्वागत किया गया। रामगंजमण्डी के कार्यकर्ताओं ने फोरलेन से झालावाड़ जाते समय उनका स्वागत किया। पूर्वमंत्री रामगोपाल बैरवा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजीत पारख, ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल सलाम आदि अपने पायलट की स्वागत की अगवानी की।

sachin...

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झालरापाटन की ओर से स्वागत

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का जोरदार स्वागत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झालरापाटन रोड स्थित कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फरीद चौधरी के नेतृत्व में सूत की माला पहनाकर किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झालरापाटन के मीडिया प्रभारी आसिफ शेरवानी ने बताया कि स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक मोहनलाल राठौड़, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओकालेश्वरम शमार्, एडवोकेट शिवराज सिंह हाडा, पार्षद शकील नागौरी, पार्षद अशोक पुष्पद, पार्षद नदीम मंसूरी, ब्लाक महासचिव बाबूलाल दागी, विजय सिंह राठौड़, गजेंद्र चौरसिया, बृजमोहन यादव, मुस्ताक खान रीछवा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव जुगराज सिंह झाला, नेमीचंद बोरदा, शौकत अंसारी, विष्णु दयाल रेगर, राजीव गांधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अलीम खान, तारीख पठान, ब्लाक महासचिव फिरोज खान, मांगीलाल सुथार, इंदर सिंह, बाबू मोहम्मद खान, भंवरलाल मेघवाल, नगर पालिका झालरापाटन के पूर्व चेयरमैन अनिल पोरवाल, पूर्व पार्षद हैदर अली, सरपंच रामविलास राठौर, पवन राठौर, आबिद खान, विशाल राठौर, रामेश्वर राठौड़, पूनम चंद राठौर, प्रकाश भील, आरिफ खान, दयाल सेन, शहजाद खान, नौशाद खान, बोरवेल अब्दुल अमान रेनबसेरा, एडवोकेट इरफान अली, अल्ताफ चौधरी, मांगीलाल सुथार झुमकी, आबिद चौधरी, सनातन गुर्जर, अरबाज चौधरी, सादिक खान, बाबूलाल बैरागी, राजीव गांधी ब्रिगेड के जिला सोशल मीडिया प्रभारी रहमान खान, भारत सिंह, अख्तर खान, रामबाबू ,मुकेश नाथ्,ा बृजेश गुर्जर, पूर्व प्रधान मांगी बाई, देवी लाल मेघवाल, परमानंद मेघवाल, पार्षद महेंद्र गुर्जर ,भगवान सिंह गुर्जर, रमेश चंद्र, जीतमल, कैलाश चंद्र माली, मुकेश भील, ठाकुर रामेश्वर, पूनम चंद राठौर आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments