
नई दिल्ली। दक्षिण भारत के प्रमुख त्यौहार ओणम तथा रक्षाबंधन को देखते हुए केन्द्र सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्तओं को राहत प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती करने का फैसला किया। ये पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से देश की महिलाओं को एक उपहार है। कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी को भी मंजूरी दे दी है, जिसके बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये कम देने होंगे। महंगाई को लेकर आलोचना झेल रही केंद्र सरकार ने चुनावों से ठीक पहले बड़ा ऐलान किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन भी मुफ्त में केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी। फिलहाल इस योजना के 9.6 करोड़ लाभार्थी हैं। गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें वर्तमान में दिल्ली-1103, कोलकाता-1129, मुंबई-1102, चेन्नई- 1118 और पटना- 1200 रुपए है।
गैल सिलेंडर की कीमतों में कटौती तब की गई है, जब केंद्र को टमाटर और प्याज सहित कई खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी गुट प्.छ.क्.प्.। ने मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने में असमर्थता को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है। आगामी राज्य चुनावों के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनावों में इसे एक मुद्दा बनने की संभावना है। केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं। 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव भी होंगे। इन चुनावों में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। अभी पटना में 14.2 किलो का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1200 रुपए में मिल रहा है। रसोई गैस पर अब केंद्र सरकार ने 79 की जगह 200 रुपए सब्सिडी देने का ऐलान किया है।