-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने आज दूसरे दिन अपनी भारत जोड़ो यात्रा के कोटा जिले में शुरू होने के बाद अपराहन दरा-उम्मेदपुरा के बीच एक किसान सत्यनारायण मीणा के खेत पर रुक कर कुछ अन्य नेताओं के साथ चाय की चुस्कियां ली।
श्री राहुल गांधी का काफिला आज सुबह जब दरा रेलवे स्टेशन के बाहर गणेश मंदिर से अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ पैदल चल निकला तो रास्ते में उम्मेदपुरा गांव से पहले एक खेत में रह रहे किसान सत्यनारायण मीणा के यहां रुक कर श्री राहुल गांधी और उनके नजदीकी सहयोगियों ने वहां चाय पी। इस दौरान उन्होंने किसान से राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी सवाल किए कि उसका लाभ लोगों तक पहुंच रहा है अथवा नहीं।
बाद में जब कोटा शहर की नगरीय सीमा के पास जगपुरा में अपने रात्रि पड़ाव स्थल पर पहुंचने से पहले केबल नगर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भी श्री राहुल गांधी ने इस किसान के बारे में जिक्र किया।

श्री राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा में कहा कि रास्ते में रुक कर उन्होंने एक किसान की यहां चाय पी और उनसे राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में पूछा था। श्री गांधी ने कहा कि हमने वह सब किया जिसकी हमने घोषणा की थी। राजस्थान में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान आठ लाख 8 लाख किसानों को बिजली का बिल नहीं चुकाना पड़ रहा है। 22 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं। अशोक गहलोत सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है जिनमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में तो जन-जन जानता है। इसका लाभ प्रदेश के हर आदमी तक पहुंच रहा है। 28 लाख लोग अब तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस योजना के जरिए प्रदेश के हर व्यक्ति को बीमित करने की कोशिश की गई है।
श्री राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान पूरे देश में पहला ऐसा राज्य है जहां अशोक गहलोत सरकार के शासन काल में मनरेगा की भांति शहरी क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को खासतौर से शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए योजना शुरू की गई है और बड़ी संख्या में लोग इस योजना से लाभान्वित भी हो रहे हैं। श्री राहुल गांधी ने करीब अपने में 16 मिनट के भाषण में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था के चौथे स्तंभ माने जाने वाले मीडिया की आवाज को दबाने की मोदी सरकार की कोशिशों पर जमकर प्रहार किया।

















