विश्व प्रकृति दिवस पर बारां के अमलसरा गांव में समारोह का आयोजन

baran

-ए एच ज़ैदी-

zaidi
ए एच जैदी, नेचर प्रमोटर

कोटा। विश्व प्रकृति दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के बारां जिले अमलसरा गांव में वन विभाग की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अयोजन में जिला प्रशाशन बारां का भी योगदान रहा। समारोह में पधारे अतिथियों में जिला कलेक्टर बारां, एस पी बारां तथा आई जी कोटा भी शामिल रहे।

bharat singh
अधिकारियों से चर्चा करते विधायक भरत सिंह कुंदनपुर

वन्य जीव विभाग के सीसीएफ ,मूकन्दरा नेशनल पार्क केडीएफओ, बारां डीएफओ एसीएफ बारां एवं वन विभाग के मुख्य संरक्षक विधायक भरत सिंह कुंदनपुर, डीएफओ कोटा, जीएम सीएफसीएल, सहायक वन संरक्षक, हाडौती नेचुरल सोसाइटी के ए एच ज़ैदी सुनील सिंगल, डॉ सुरभि श्रीवास्तव, तपेश्वर भाटी, बनवारी यदुवंशी के अलावा स्थानीय गणमान्य महावीर चौधरी के अलावा वन विभाग एंव जिला प्रशाशन बारां के अधिकारी शामिल हुए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments