
-अमित पारीक-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। राजस्थान के कोटा शहर के नयापुरा क्षेत्र में नेहरू पार्क के बाहर एक अजगर को देखकर राहगीरों में हडकम्प मच गया। राहगीर मौके पर एकत्र होते गए। उनमें अजगर को देखकर भय भी व्याप्त था। ऐसे में किसी ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहंुच कर अजगर का रेस्क्यू किया।
Advertisement

















