
-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश का असर कोटा के राष्ट्रीय मेले दशहरे पर नजर आ रहा है। कोरोना के चलते दो साल से मेला नही लगा था अब दो साल बाद कोटा में मेला भरा। दुकानदारों को उम्मीद थी कि इस बार अच्छा व्यवसाय होगा और लोग भी इस उम्मीद में थे कि दो साल बाद ऐतिहासिक राष्ट्रीय दशहरे मेले का आनंद ले सकेंगे। लेकिन बारिश ने दोनों का गणित बिगाड़ दिया। पिछले दो दिन से मेला सूना पड़ा है। मेले में व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते रह गए। लेकिन मेले में ज्यादातर दुकानें खाली ही रही। इक्का-दुक्का ग्राहक कुछ दुकानों पर पहुंचे। इस बार मेले में दुकान लगाने आए व्यापारियों के पास सिर पकड़कर बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। कोटा शहर स्टूडेंट हब भी है पर स्टूडेंट्स भी राष्ट्रीय दशहरा मेला में कम पहुच रहे है।
इधर कोटा में बारिश के चलते हैं मेले में लगी फूड जोन भी सूना पड़ा है। सबसे ज्यादा भीड इसी जोन में नजर आती थी लेकिन पिछले तीन दिन से लोग नजर नहीं आ रहे। मेले के व्यापारीयो ने बताया कि मेले में सबसे ज्यादा वीक एंड पर ही उम्मीद होती है लेकिन यह वीक एंड पूरी तरह खराब गया है। ग्राहक हो ना हो दुकान पर काम करने वालों को तो रोज पैसा देना होता है। इसके अलावा माल बनाते हैं वह भी खराब हो रहा है। अगर बारिश का सिलसिला इसी तरह अगले दो दिन जारी रहा तो दुकानदार घाटे में जाएंगे और लाखों का नुकसान होना निश्चित है।
अंकित जैन ने युवक द्वरा लड़कियों को छेड़ते देखा तो उसे दौड़ कर पकड़ा
कोटा में एक बदमाश को पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो कोटा दशहरे मेले का है जहां एक बदमाश को पकड़ने के लिए डिप्टी एसपी अंकित जैन ने दौड़ लगाई। बदमाश मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहा था। मामला 2 दिन पहले का है। शनिवार रात को यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसके पीछे डीएसपी अंकित जैन दौड़े और कुछ दूरी पर जाने के बाद उसे पकड़ कर ले आए। वीडियो में पीछे से कुछ युवक बोल रहे हैं कि लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहा था। पकड़ा गया। अंकित जैन ने बताया कि मामला 2 दिन पुराना है। आरोपी की शिकायत दो बार पुलिस को मिली थी। मेले में अशांति फैलाने और लड़कियों से छेड़छाड़ करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक पर नजर रखना शुरू किया। जानकारी के अनुसार ये मामला शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है। बदमाश युवक फिर छेड़छाड़ की घटना करके निकल रहा था लेकिन उसके ऊपर पुलिस की नजरें थी। जैसे ही डीएसपी अंकित जैन उसे पकड़ने के लिए उसकी तरफ गए तो वह भागने लगा। इस पर डीएसपी अंकित जैन ने उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उसे पकड़ लिया। अंकित जैन ने बताया कि मेले दशहरे में जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो लगातार मेले पर निगरानी रखे हुए हैं। मेले में लगातार गश्त की जा रही है साथ ही सीसीटीवी कैमरों से नजरें भी रखी जा रही है।

















