विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल परिवार सहित विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक बने

vhp

-रामबाबू मालव-

(विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख)

कोटा। विश्व हिंदू परिषद के देशव्यापी हितचिंतक अभियान में आज 15 वे दिन भी जारी रहा । इस अभियान के बारे मे आज कोटा शहर के कई वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक सहित भाजपा संघठन के पदाधिकारियों को इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुये उन्हें पुरे परिवार सहित हितचिंतक बनाया गया। हितचिंतक अभियान में विश्व हिंदू परिषद के साथ साथ विहिप की युवा इकाई बजरंगदल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति सहित सहित विभिन्न आयामों के संपूर्ण कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण की भावना से लगे हुए है। उनके द्वारा इस अभियान में आमजन व समाज के सभी बुद्धिजीवी वर्ग और सभी तरह के ख्याति प्राप्त लोगों को जोड़ा जा रहा है। उक्त अभियान के माध्यम से कोटा शहर में हजारों हित चिंतक बनाये जाने का लक्ष्य लिया है। इस कार्य हेतु सैकड़ों कार्यकर्ता अपने प्रखंडों में टोली के साथ लगे हुए है।

vhp 1

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री नाथ मित्तल के नेतृत्व में एक शहर की टोली जिसमें मंत्री मोहन मालव, उपाध्यक्ष सुरेश मीणा,संयोजक मुकेश शर्मा, प्रखंड मंत्री हरिओम शर्मा,संयोजक चंदन वर्मा,सुरक्षा प्रमुख अनिल झंझोट, सह संयोजक योगेश रेनवाल ने दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर , केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल को महानगर टोली के कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार सहित हित चिंतक बनाया साथ ही टोली ने पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना, हीरालाल नागर, नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन रामकुमार मेहता,पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंतकृष्ण विजय शहर जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी महामंत्री मुकेश विजय,जगदीश जिंदल, चंद्रशेखर नरवाल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची सहित सम्पूर्ण शहर कार्यकारणी,पार्षद नरेश शर्मा,ज्ञानेद्र आमेरा,संजीव विजय,रामगोपाल लोधा, सुनील शर्मा व देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर सहित सम्पूर्ण कार्यकारणी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र नंदवाना, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल,सांगोद प्रधान जय वीर सिंह अमृत कुआं, रामगंजमंडी जिला मंत्री नरेंद्र राजा,जिला मंत्री ललित शर्मा,सुरेश शर्मा, महामंत्री देवेंद्र शर्मा, नारायण गोयल,देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना,पूर्व प्रधान अनुराधा मीणा, कैलाश मीणा,को परिवार सहित इस अभियान के माध्यम से हितचिंतक बनाया गया, इस अभियान में शहर और देहात के सैकड़ो भाजपा नेताओ एवं उनके परिवार वालों को हित चिंतक बनाने के साथ ही उन्हें बताया गया कि विहिप के प्रमुख उद्देश्य सेवा कार्यों द्वारा अधिकाधिक संख्या में समाज के कमजोर वर्ग को जोड़ना, तथा मुख्य रूप से हिंदू समाज मे सामाजिक समरसता के साथ साथ नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण व मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था करना है।

vhp 2

इस अभियान को महानगर के हिंदू समाज का व्यापक समर्थन मिल रहा है और लगभग 51,000 हितचिंतक बनाये जा चुके है। इस अभियान को लेकर नेताओ में उत्साह का माहौल है उन्होंने कहा कि राष्ट्र व धर्म की रक्षा हेतु संपूर्ण हिंदू समाज को विश्व हिंदू परिषद के इस अभियान में जुड़ने का कार्यकर्ताओ से आग्रह किया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments