-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के कोटा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर 25 दिसम्बर को प्रस्तावित किया गया। विजय संकल्प महाधिवेशन व जन आक्रोश सभा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
इसके आयोजक पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आज पत्रकारों को बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने चीन में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए सभी जन आक्रोश यात्राएं स्थगित करने के निर्देश दिये जिसके चलते हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि पार्टी के इस निर्णय को मानना हम सबका दायित्व है। ऐसे में कार्यक्रम स्थगित करना उचित होगा।श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि पार्टी ने अपनी सभी जन आक्रोश यात्राये निरस्त कर दी हैं तो हमें भी यह कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए।
श्री गुंजल ने कहा कि हालांकि शाम को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान आ गया था कि जन आक्रोश यात्राएं यथावत जारी रहेगी परंतु इतने बड़े कार्यक्रम को स्थगित करना व पुनः आयोजित करना संभव नहीं होता इसलिये असमंजस दूर करते हुये कार्यक्रम स्थगित ही रखा है, निरस्त नही किया है। दस-बीस दिन में कोरोना की स्थिति को भांप कर व केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व से वार्ता कर कार्यक्रम की नई तारीख का ऐलान करेंगे और फिर कार्यक्रम करेंगे।

gunjal
प्रहलाद गुंजल

श्री गुंजल ने कहा कि विजय संकल्प महाधिवेशन एवं जन आक्रोश सभा को लेकर 15 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक चली तैयारियों में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 210 बैठक, दक्षिण विधानसभा की एक बड़ी बैठक, लाडपुरा और रामगंजमंडी में एक एक बड़ी बैठक, सांगोद, दीगोद, सुल्तानपुर व पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में एक एक बड़ी बैठक कर इस विजय संकल्प महाधिवेशन के साथ होने वाली जनाक्रोश सभा की भी तैयारियों को विशाल रूप देने का कार्यक्रम बन गया था। कार्यकर्ताओं ने कोटा उत्तर, दक्षिण व लाडपुरा विधानसभा में 711 बड़ी बसें व 111 छोटी बसें यानी 822 बसों की व्यवस्था अपने स्तर पर की थी। साथ ही हजारों की संख्या में चोपहिया वाहनों से कार्यकर्ता के आने की तैयारी थी। कल प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के निर्देश कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जन आक्रोश यात्राएं रोक दी हैं। श्रीमती वसुंधरा राजे से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का निर्देश है और इस प्रकार की योजना है तो हमें भी यह कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments