-रामबाबू मालव-
(विहिप के प्रचार प्रमुख)
कोटा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शनिवार को गीता जयंती व विजय दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। घटोत्कच चौराहे से इस पथ संचलन का शुभारंभ हुआ और महावीर नगर चौराहा, केशवपुरा चौराहा वह बालाकुंड होते हुए पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर समापन किया गया। कई स्थानों पर पथ संचलन का स्वागत किया गया।
मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के एकल विद्यालय प्रांत मंत्री व सह प्रमुख ब्यावर परियोजना के पृथ्वी सिंह ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल का जन्म हिंदू समाज की रक्षा के लिए हुआ है। बजरंग दल ने सदैव हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कार्य किया है। चाहे गौ रक्षा का विषय हो या हिंदू कन्या की रक्षा का विषय हो, बजरंग दल हर समय हिंदू समाज की सेवा सुरक्षा के लिए तैयार रहता है। बजरंग दल संस्कारवान युवाओं का संगठन है। आज धर्म एवं देश की रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का साथ देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि युवाओं को आज बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद से जोड़ने की आवश्यकता है और जुड़ना चाहिए ताकि हिंदू समाज को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।
इस दौरान बजरंग दल प्रांत सह संयोजक योगेश रेनवाल, महानगर अध्यक्ष श्री नाथ मित्तल, महानगर मंत्री मोहन मालव व दिलीप सिंह चौहान, महानगर संयोजक मुकेश शर्मा, सहसंयोजक राजू सुमन, युवराज,अनिल झाझोट,बृजेश चक्रधारी,रामवतार शास्त्री, भुवनेश नागर,विधि संयोजक हेमंत शर्मा,योगेश शर्मा,दिनेश शर्मा ,धनंजय ,जगदीश नागर,जितेंद्र खींची,दुर्गावाहिनी संयोजिका वृंदा शर्मा ,मातृशक्ति सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मलित हुए।