आईईडी ब्लास्ट में गई पांच वर्षीय मासूम की जान

crime news

जम्मू। पीर पंजाल घाटी की राजौरी के डांगरी गांव में सोमवार को एक विस्फोट में एक पांच वर्षीय लड़के की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। इससे एक दिन पूर्व नव वर्ष पर आतंकवादियों ने इसी गांव में चार नागरिकों की हत्या और सात अन्य को घायल कर दिया था।

“रजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में कल हुई गोलीबारी की घटना के पीड़ित के घर के पास एक विस्फोट हुआ। एक बच्चे की चोट लगने से मौत हो गई है। पांच लोग घायल हो गए, एक की हालत गंभीर है। घटना स्थल पर एक अन्य संदिग्ध आईईडी देखा गया।
घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। आतंकियों ने बड़े तरीके से आईईडी लगाई थी। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के टीमें समन्वय बना कर जांच कर रही हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार दो आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। उनकी तलाश जारी है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments