
कोटा। अधिवक्ता बहुउद्देशीय सहकारी समिति कोटा की प्रथम आम सभा की बैठक आज समिति के अध्यक्ष शैलेश शर्मा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
समिति के महासचिव सत्यवीर सिंह चौहान ने बताया कि बहुउद्देशीय सहकारी समिति की आम सभा मे समिति के कोषाध्यक्ष अजय श्रृंगी ने समिति के अब तक के आय व्यय का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष रखा तथा समिति का लाभ मे संचालित होने के साथ साथ ही अब तक के लाभांश का सदस्यों को वितरण किया गया। आमसभा मे समिति के हितार्थ तथा उसके संचालन हेतु कई प्रस्ताव पास किये गए। आमसभा के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया।