स्कूटी सवार महिला का पर्स छीनकर भागे आरोपियों को धर दबोचा

whatsapp image 2023 01 29 at 10.41.29

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। कोचिंग सिटी में बेखौफ बदमाश दिनदहाडे वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला किशोरपुरा थाना क्षेत्र में सामने आया है। बाइक सवार बदमाश शनिवार को स्कूटी सवार महिला के हाथ से पर्स छीन कर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने 10 घंटे में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपी चेतन उर्फ बंटी (28) प्रेम नगर द्वितीय व पुष्पेंद्र सिंह (21) प्रेम नगर तृतीय का निवासी है। आरोपियों से वारदात में काम में ली गई बाइक भी बरामद की है। किशोरपुरा थाना सीआई हरलाल मीणा ने बताया फरियादी सुनीता गुप्ता ने थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि शनिवार दोपहर 12 बजे पड़ोसी उर्मिला मित्तल के साथ स्कूटी पर सवार होकर सीएडी सर्किल से घोड़ा वाले बाबा चैराहे की तरफ जा रहे थे। सोफिया स्कूल के पहले पीछे से बाइक पर 2 युवक आए। उन्होंने काले कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने चलती स्कूटी पर उसका पर्स छीना और फरार हो गए। हमने स्कूटी से बदमाशों का पीछा किया। लेकिन वो तेज स्पीड से बाइक को चलाकर भाग गए। पर्स में मोबाइल,चश्मा व करीब तीन से चार हजार रूपए रखे हुए थे।
शिकायत पर बदमाशों की तलाशी के लिए टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी चेतन व पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया। उनसे बाइक भी जब्त की है। आरोपी राहगीरों के पीछे से आकर झपट्टामार लूट की वारदात कर फरार हो जाते

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

आदतन अपराधी युवकों ने महिलाओं को लूटने का जरिया बना लिया है. इसमें रंग लगे न फिटकरी,रंग चोखा आए वाही कहावत चरितार्थ होती है. ऐसे चोर उचक्कों के परिजनों से भी गहन पूछताछ की जानी कि यह करते क्या हैं और इनके लक्जरी खर्चे कैसे चलते हैं.ऐसे झपट्टा मार चोरों को‌ हिस्ट्री शीटर की श्रेणी में रखकर इनकी निगरानी की जानी चाहिए.