
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के कोटा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कोटा महोत्सव में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 3 फरवरी को दोपहर दो बजे से किशोर सागर तालाब पर किया जाएगा।
अधीक्षक उद्यान विभाग अमरीश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिभागी पुष्प, गमले, अन्य सामग्री स्वयं के साधन से लाएंगे। प्रदर्शनी के लिए किशोर सागर की पाल पर 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक गमले प्राप्त किए जाएंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि कट फ्लावर 5 फरवरी को प्रातः 9ः30 से 11 बजे तक प्रदर्शनी स्थल पर प्राप्त किए जाएंगे जिनके आधार पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बागवानी, किचन गार्डनिंग, बोन्साई संवर्ग, कृषक संवर्ग में रूचि रखने वाले व्यक्ति अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं। आवदेन फॉर्म कार्यालय अधीक्षक सानिवि उद्यान विभाग में निशुल्क उपलब्ध है।
श्री शर्मा ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी में पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें ओर्नामेन्टल कट फ्लावर श्रेणी में डहेलिया, केलेन्डयूला, ग्लेड्यूला तथा गुलाब कट फ्लावर श्रेणी में एक फुल वाला पूर्ण खिला गुलाब, गुलाब तीन फूलों के समूह, तीन खिले हुए विभिन्न प्रजातियों के समूह, बोन्साई श्रेणी, पुष्प प्रदर्शनी विविध श्रेणी, किचन गाडनिंग श्रेणी व कृषक वर्ग श्रेणी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।